दीपक कुमार सिंह हजारीबाग,सदर से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है क्या सरकार विकास कार्य गोली-बन्दुक के बलपर करेगी. अभी 23 जुलाई को केरेडारी में गोली कांड हुआ है जिसमे एक व्यक्ति कि जान चली गयी उसके खिलाफ केरेडारी प्रखंड के ग्रामीणों मेंऔर राज्य भर कि जनता में काफी आक्रोश है इसके बाद केरेडारी में नेताओ का आगमन हुआ और ग्रामीणों के द्वारा फैसला लिया गया की सरकार और कोल कंपनीयो को वे अपनी जमीन कम कीमत में नहीं देंगे.