ब्रजेश कुमार झा से बोकारो कसमार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे है की पुरे झारखण्ड में बीपीएल कार्ड बनाने में अनियमितता बरती जा रही है सभी बीपीएल कार्ड धारियो का कार्ड बनाया जाना है,और उसमे लाभ जो दिया जाना ही जैसे की चावल वितरण इत्यादि ऐसा कसमार प्रखंड प्रसार पधाधिकारी ने भी कहा है लेकिन अधिकतर मुखिया जिनका नाम बीपीएल में होना चाहिए है उनका नहीं हो कर अमीर लोगो का नाम डाल दिया है और बहुत से लोगो का फॉर्म भी गायब कर दिया गया है अत: गरीब लोग सरकार की इस योजना का ठीक से लाभ नहीं उठा पा रहे है अत: उन्हें कम कीमत वाली चावल जो बीपीएल के तहत मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रहा है