जिला बोकारो से जे.एम रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नया सवेरा विकाश केन्द् के तत्वधान में 21 जुलाई को सामुदिक भवन ललपनिया में मनरेगा सहित कई विषयो पर पंचायत जन प्रतिनिधियो वास्त्विक एक दिवसिये सेमिनार का आयोजन किया गया उक्त जानकारी देते हुवे नया सवेरा विकाश केन्द् की बोकारो जिला समन्वेयक चुनी लाल सोरेन ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की इस सेमिनार में ललपनिया की आराखोन्दा,भारिदारी,सियारी के वार्ड सदस्य,पंचायत समिति सदस्य तथा मुखियाओ को आमंत्रित किया गया है. क्योकि ये सभी पंचायत आदिवासी सदस्य बहुल है तथा इन्हें प्रशिक्षित करने की आवश्यक है.