रामगढ से डॉ आसिष ने झारखण्ड ग्राम्वानी को बताया कि रामगढ जिले में स्पंज फैक्ट्री होने से वातावरण पर्दोउसित हो रही है, इस कारन गंभीर बीमारी के शिकार हो रहे है. पूरे जिले में कई स्पंज ऐरोन कीकारखाने के फैक्ट्री से निकलने वाले धोवे से लोगो को खेती करने में भी परेशानी हो रही है. डॉ आसिष ने डीसी को आवेदन दिया है, जिसमे डीसी से रोक लगाने की मांग की गयी है. झारखण्ड ग्राम वाणी से भी अपील की है वह उनकी आवाज को सरकारी अधिकारिओ तक भेजे.