श्री राम चौबे लातेहार से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि सरकार बेरोजगारों का फायदा उठा रही है और केवल अनुबंध पर बहाली ले रही है सरकारी स्कूलों में सरकारी शिक्षक को 30 हजार मिल रहा है वही उसी कार्य के लिये पारा शिक्षक को मात्र 5-6 हजार मिलता है यह कह का न्याय है क्यूंकि सरकार अगर बहाली लेगी तो उसे 5-6 हजार के जगह 20-25 हजार का मानदेय देना पड़ेगा. अत: झारखण्ड मोबाइल वाणी माध्यम से सरकार से इस बात पर विचार करने का आग्रह करते है. और जितनी भी बहली अनुबंध पर हो रही है उसकी जगह परमानेंट बहाली ले.
