बोकारो जिले के गोमिया पर्खंड के घनश्याम मेत ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि बरसात के दिनों में बारिश होने के कारन नाली में जल जमओव हो जाता है, रोड में भी पानी जम जाती है, इश कारन परेशानी का सामना करना होता है. उसने पर्खंड विकास पदादिकारी से अपील की हैं की ब्लीचिंग पाउडर का इश्तेमाल किया जाये, जिसहसे बीमारी ना फेले। ग्राम्वानी से उन्होंने अपील की है की उनकी बाते अधिकारी तक ले जाये.