मोहन रजक जी बोकारो से मोबाइल वाणी को बताया कि बेरमो क्षेत्र के डीएनके एरिया में पिछले पांच बीआरएफएसडी मद कुल 730 करोड़ रूपए मुख्यालय द्वारा आवंटित किये गए। जिसमे दिसंबर 2014 तक मात्र 371 करोड़ रूपए ही खर्च किया गया। वितीय वर्ष 2014-15 में 82 लाख में 31 दिसंबर 2014 तक 160 करोड़ रूपए पूर्व के वर्ष में आवंटित राशि को मिलाकर खर्च किये गए। वहीं वर्ष 2015 के जनवरी माह में मात्र 26 लाख रूपए ख़र्च किये गए जिसमे सिर्फ ग्रामीण क्षेत्रों में लगाए जाने वाले मेडिकल कैंप 3.34 लाख रूपए खर्च किये गए। डीएनके एरिया में सीआर , डीएफआर एवं एसडी के तहत मुख्याल द्वारा आवंटित फण्ड का सदुपयोग नही हो रहा है।जबकि कंपनी प्रावधान के अनुसार एरिया मुख्यालय के 25 किलोमीटर दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में इस राशि का उपयोग करना है , लेकिन इस क्षेत्र में इस राशि का उपयोग होता नज़र नही आता है। हाँ कुछ जरुरतमंद स्थानों पर यूनियन नेताओं के दबाव में इस राशि का उपयोग कराया जाता है। इस सीएसआर राशि का उपयोग 25 किलोमीटर के दायरे में आने वाले ग्रामीण क्षेत्रों में मेडिकल हेल्थ , स्कूल में कमरा, बेंच डेस्क, सामुदायिक भवन , चालक एवं सिलाई का प्रशिक्षण विकलांगों का प्रशिक्षण देने का प्रावधान है। इस पर अधिकारी से पूछे जाने पर पता चला की सीएसआर फण्ड की राशि लैप्स नही करता बल्कि चालू वितीय वर्ष में खर्च नही हो पाने पर आगे उसे कैरी फॉरवर्ड कर दिया जाता है