कमरुल अंसारी बोकारो, नवाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दे रहे कि बरमसिया नाला पर पुल बनवाया जाये क्युकि 4 पंचायतो के लोगों को इस पुल के आभाव में मुश्किलो का सामना करना पड़ रहा है इन लोगों को बोकारो स्टील सिटी जाने के लिये कम से कम 12 किलोमीटर कि दुरी तय करनी पड़ रही है .तथा इस पुल के निर्माण हो जाने से यह दुरी मात्र 5 किलोमीटर कि रह जाएगी अत:प्रशाशन से अनुरोध करते है कि इस पुल का निर्माण यथाशीघ्र कि जाये.