फल्केश्वर महतो,धनबाद से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाह रहे है की सिंचाई सुविधा हेतु खेरबेड़ा के ग्रामीणो ने प्रधान मंत्री को आवेदन देकर मांग किया था,उक्त विषय सम्बंधित झारखण्ड मोबाइल वाणी में समाचार प्रसारित होने के बाद जिला प्रसाशन 2015 को भूमि संरक्षण सर्वेक्षण के बाद धनबाद के द्वारा जाँच टीम खेरबेड़ा गाँव पहुँच कर निरिक्षण किये .
