हजरिबाग से दीपक कुमार सिंह जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर उत्तराखंड में आपदा के सम्बन्ध में बताते हैं की इस आपदा के जिम्मेवार कही न कही हम है,जिस तरह अपने भौतिक सुख सुविधाओं के लिए हम प्रकृति को नष्ट कर रहे हैं उसी का यह परिणाम है. आज जरुरत हैं समय रहते हम सम्हाल जाये नहीं तो आने वाले दिनों में शयद इससे भी भयंकर परिणाम देखने को मिले.