जिला हजारीबाग से मोबाईल वाणी के माध्यम से शिव कुमार जी ने कुजू के स्थानीय निवासी से बात किये कि कोयले का खनन से जो प्रभाव हो रहा है उससे क्या-क्या समस्या हो रही है वो बताते हैं कि कोयले के खनन से बहुत सरे धूल-कण उड़ रहे है जिससे बहुत सारी बीमारी हो रही है लोगो को जैसे-फेफड़ा का बीमारी,चर्म रोग,कैंसर इत्यादि से बहुत सारी समस्या बढ़ रही है।