जिला धनबाद के बाघमारा प्रखंड से राधू राय झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है की खदान उत्खनन की वजह से मोहदा क्षेत्र के गांव में इसका असर देखा जा सकता है उत्खनन का सीधा असर लोगो के स्वास्थ्य पर पड़ता जा रहा है कोलवारी के कचड़े को दामोदर नदी में बहाऐ जाने के कारन पानी दूषित होता जा रहा है और इस पानी को पिने से लोग तरह तरह के जैसे- चर्मरोग,सांसरोग,किडनी रोग जैसी बिमारियों का शिकार हो रहे है साथ ही खेती पर भी दूषित पानी का असर पड़ रहा है और जानवर भी इस पानी को पिने में बेवस है इसके लिए समय समय पर आंदोलन भी किया गया है किन्तु कोई परिणाम नहीं निकला सम्बंधित कोलवारी कंपनी के मालिक द्वारा पहले अस्पताल को बंद कर दिया गया है जिससे मजदूरो को मिलने वाली दवा की सुविधा से भी वंचित होना पड़ा है।