बोकारो: कोला प्रसाद ने नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पीएचसी नावाडीह(स्वास्थ्य)में 2008 में मजदूरो ने काम किया है लेकिन अभी तक लोगो को मजदूरी भूगतान नही मिला है. उनके समक्ष यह समस्या है कि इतने दिन काम करने के बाद वे अब कहां जाएं।