दारू प्रखंड से संतोष कुमार मोबाईल वाणी के माधयम से बता रहे हैं कि जंगल में घूमने के दौरान उन्होंने देखा की छह खरगोश शिकारी के जाल में फस गए हैं। यदि ऐसा होता रहा तो जंगल की खूबसूरती समाप्त हो जाएगी।खरगोश को पकड़ने वाले का नाम टेकाराम है। बहुत समझाया जा रहा है टेको राम कि वो खरगोश को पकड़ कर जंगल की सुंदरता न ख़राब करें लेकिन समझ हैं