उमेश उज्जागर पंचायत उप्परघाट नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की रांची से निकली स्वामी विवेकनद की रथ दिनाक १९ जून को बोकारो पहुची जिसका जोरदार स्वागत किया गया साथ ही स्वामी जी की १५० वी जयंती पर उनके विचारो पर प्रकाश डाला और बताया की शिकागो के धर्म सम्मेलन में अपने आदर्शो को सामने रखकर पूरी दुनिया में नाम रौशन किया। रथ का स्वागत बोकारो थर्मल के कनिया अभियंता सि.पि.सिङ्घ ने किया।