बोकारो के जबार अंसारी ने झारखण्ड ग्राम वाणी को बताया कि हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस प्रकाश टटिया रजरप्पा मंदिर में पूजा करने के बाद तेंघट थर्मल का डेम का दौरा किया.इस अवसर पर बोकारो के अधिकारियो ने स्वागत किया.इस अवसर पर श्री टटिया ने कहा कि तेनुघट दम प्रकितिक सौंदर्य से भरा-पूरा है. इसे विकास करने कि जरुरुत है.उन्होंने रिपोर्टरों से भी बातचीत की.