उमेश उज्जागर बोकारो नवाडीह के उप्परघाट से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पंच्चायत उप्परघाट के पलामु में आरा मिलो पर वन विभाग के अधिकारीयो ने छापा मर और मशीन सहित जेनरेटर बरामद किया। इस समबन्ध में वनपाल सुजीत कुमार ने बताया की इन सभी पर मामला दर्ज कार करवाई की जायेगी। इस सम्बन्ध में उमेश जी कहते हैं की पंचायतो में यह पहली घटना नाही हैं पेहले भी हो चुकी हैं परन्तु कोई कारवाई नाही होती हैं साथ ही बाताया की १ टन अवैध कोयला दरोगा गॊपल दस की नेतृत्व में पाकडा गया जिसे बाद में थाना ले जाया गया।
