जिला धनबाद प्रखंड तोपचांची से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कह रहे है की आज चावल दिवस था जिसमे बीपीएल और अंत्योदय कार्डधरियो को चावल मिला पर कुछ ऐसे भी लोग है जो अत्यंत गरीब है और उनकी फसल भी ख़राब हो चुकी है तथा उनका नाम सूचि में शामिल नहीं किया गया अत: उन गरीबो का भी कुछ किया जाये जो सरकारी योजनाओ का लाभ ले सके।
