बोकारो के पंचायत पेठ प्रखंड नावाडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की संस्था जमेतियोंउल्लामाहिन्द के नाम से जानी जाती हैं जिसका चुनाव अभी चल रहा हैं परन्तु इसमें भरी गड़बड़ी देखी जा रही हैं. इस चुनाव में पहले गाव से लोग चुन कर आते हैं फिर प्रखंड से फिर जिला स्तरीय और अंत में जिला स्तरीय चुनाव होते हैं मगर केवल जिला स्तरीय ही चुनाव हो रहे हैं जिस कारण लोगो में रोष हैं.
