बोकारो ललपनिया से बिमल ठाकुर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर ये बताया की विगत कई महीनो से मुरपा ग्राम के ग्रामीण पानी, बिजली और ललपनिया से नया मोड तक जाने वाली जर्जर रोड की समस्या से परेशान है.वार्ड पार्षद,मुखिया और सम्बंधित पदाधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी कोई सुनवाई न होने पर लोगो ने आक्रोश में आकर ललपनिया से नया मोड तक जाने वाली रोड को घंटो जाम कर दिया,इससे ट्रांसपोटिंग का काम प्रभावित हुआ,आम लोगो को जाम का सामना करना पड़ा, अत:प्रशासन और राज्यपाल महोदय से इनका अनुरोध है की इसका हल जल्द से जल्द निकाला जाये.