बोकारो,नावाडीह से लालचंद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर जानकारी दी की नितीश के आश्रितों को मुआवजा मिला. जुरामाना गांव के डेग्लाल महतो के बेटे नितीश कुमार महतो की मृत्यु हरियाणा में हो गयी, ग्रामीणों ने शव लेकर आये एम्बुलेंस को रोक दिया.और कंपनी के सुपरवाईजर से मुआवजा देने की बात की गयी ,3लाख देने की बात पर सहमती हुई, तत्काल 50 हजार दिया गया और शेष राशि 3 महीने के अंदर देने की बात हुई.
