बोकारो नावाडीह से लालचंद महतो जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की प्रखंड नावाडीह दो पलायित मजदूरो पोट्सो निवासी पूरण रजक पिता श्री माणिकचंद रजक जो की पुणे स्थित एक ईमारत में कार्य करने के दौरान मृत्यु एवं बड़े पंचायत के ग्राम जुड़ाभोडा निवासी नितीश कुमार पिता टेकलाल महतो उम्र १६ वर्ष जो की इसी वर्ष माध्यमिक की परीक्षा उत्तीर्ण किये थे रोजगार हेतु हरियाणा गया था जहाँ उसकी एक निजी अस्पताल में मृत्यु हो गयी. मृत व्यति के परिवारजानो से जन-प्रतिनिधियों ने मिलकर उन्हें सांत्वना दिया एवं सरकारी लाभ दिलाने का भरोसा दिया.
