बोकारो नावाडीह के पंचायत पोट्सो से वासुदेव तुरी जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की पोट्सो पंचायत के ग्रामीण पूरण महतो जो तीन महीने पहले पलायन कर मुंबई गए थे, एक ईमारत में कार्य करने के दौरान बिजली के तार टूट कर गिर जाने से उनकी मौत २७ मई को हो गयी और जिनका शव २९ मई को उनके गाव पंहुचा.