गिरिडीह के बिरनी प्रखंड के दिनेश उरावं ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को जानकारी दी की मनरेगा जो की मजदूरो की योजना है , जिसमे मजदूरो को रोजगार दिया जाता है. उसमे बिचोलियो और ठेकेदारों का बोलबाला हो गया है जो भी सरकारी काम होता हैउसमे पोस्ट मास्टर से 5%,5%रोजगार से माँगा जाता है अत: इसकी जाँच प्रशासन से करने की मांग की है.