बोकारो नवाडीह से लालचंद महतो ने झारखंड ग्राम वाणी को बताया की बढती गर्मी के कारन तालाब,कुआ, नल, सूख गई है और पानी के कारन गावो वालो को काफी परेशानी हो रही है बढती गर्मी के कारन पशु, मरने की की खबर है ओर इतनी गर्मी से लोग अपने घरो से बहार नहीं निकल पाते है. श्री महतो ने सरकार से मांग की है की पेयजल की सुविधा दी जाए.
