बोकारो,फुसरो से घनश्याम पाण्डेय जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की किस प्रकार लोगो को मकोली मोड़ के पास जाम का सामना करना पड़ रहा है. वे इस समस्या की ओर उस क्षेत्र के d.s.p अलोक प्रियाद्रसी का ध्यान आकर्षित की है और उनसे ये मांग की है की जाम से लोगो को निजात दिलाई जाए.