हजरिबघ से दीपक कुमार सिंह जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी महिलाओं के सम्बन्ध में चर्चा करते हुए कहते हैं की झारखण्ड की हजारो महिलाएं महानगरो में कार्य करने को विवश हैं मगर सरकार के द्वारा उनके पुनर्वास एवं रोजगार के लिए कोई आवश्यक कदम नहीं उठाये जा रहे हैं.महिलाओं के लिए नहुत सारे योजनाये बनाई जाति हैं मगर जमीनी स्तर पर लागु नहीं होने के कारन महिलाओं का विकाश नहीं हो पा रहा हैं और इसी तरह झारखण्ड की महिलाएं पलायन को विवश होगी.