रामचंद्र वर्मा गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल पर बताया की आज हमें देखने को मिलता हैं शिक्षक अपने करत्व को भूल गए हैं सकलो में अस्त व्यस्त कपड़ो में आते हैं साथ ही अभद्र भाषा का प्रयोग सकलो में करते हैं जिसका असर छात्रो पर पड़ता. रामचंद जी शिक्षको को झारखण्ड मोबाइल के माध्यम से सन्देश दे रहे है की अनुशासन में रहे साथ ही स्कुलो में शालीन वस्त्रो का प्रयोग करे साथ ही अच्छी भासा का प्रयोग करे ताकि छात्र भी आपका अनुसरण करे.