बबलू कुमार ग्राम तेनुगढ़ा प्रखंड एवं जिला गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर कृषि से सम्बंधित प्रश्न पूछा हैं की अमरुद के फल में कीड़े लग रहे हैं जिसे बचाव के उपाय प्रदान के कृधि विशेषज्ञ ने बताया जो इस प्रकार हैं-अमरुद में जो कीड़े लगते हैं उन्हें हम फल्मखी के नाम से जानते हैं. ये कीड़ा फल के ऊपर में प्रजनन कर फलो को नुकसान पहुचाता हैं,इसके बचाओ के लिए कीड़े लगे फल को तोड़ कर गड्ढे में डाल दे एवं इसके अलावा मैलाथियन डाईक्रोहोट्स डेड दे दो ग्राम १ लीटर पानी में मिला कर छिडकाव कर सकते हैं. साथ ही बताया की इस दावा को gud के साथ मिलाकर पेड़ के निचे रख देने से कीड़े उस मिश्रण को खाकर मर जाते हैं.और साथ ही १ लीटर पानी में २५ ग्राम गुड एवं १० मिली मैलाथियन का घोल बना कर पौधे पर छिडकाव कर सकते हैं.