बोकारो: नावाडीह, बोकारो से रामेश्वर महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि डीवीसी चन्द्रपुरा में बिजली और सड़क की समस्या को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आज दिनांक २ मई को किया जा रहा है.इस धरना में मुख्य अतिथि के रूप में डुमरी विधायक जगरनाथ महतो उपस्थित हुए उन्होंने कहा कि खरपीटो का बिजली सबस्टेशन 33 हज़ार वोल्ट है.इस तरह से डीवीसी से किधर बिजली पूर्ति की जाये.वे कहते है कि खरपीटो सबस्टेशन की दुरी १०० किलो मीटर है.और दीवीसी से खरपीटो सबस्टेशन तक कई सबस्टेशन आता है इसलिए डीवीसी सीधे सब स्टेशन को ही बिजली पूर्ति करे.
