जे एम् रंगीला नवाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते हैं की नवाडीह प्रखंड में ३ दिनों से हाथियों का उत्पात जरी हैं. अबतक ३७ घरो को नुकसान अनाजो को क्षति पहुचाई हैं.जे एम् रंगीला जी बताते हैं पाराश नाथ पहरी में रहने वाले २२ हाथियों के झुण्ड ने २६ अप्रैल के रात को प्रखंड में घुश आये और घरो को नुकसान पहुचाया और अनाजो को बर्बाद कर दिया.२९ अप्रैल को वन विभाग के अधिकारीयों के द्वारा हाथियों को भगाया गया मगर दुबारा वे धनबाद के तोपचांची की सीमा में प्रवेश कर गए जहाँ कई घरो को नुकसान पहुचाया और अनाजो को बर्बाद किया. डुमरी के विधायक जगन्नाथ महतो जी ने पीडितो के बिच राशन का वितरण किया. जे एम् रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की विधायक के द्वारा फुसरो पथ को जाम करना एक नाटक से कम नहीं, जिससे यह साफ़ जाहिर होता हैं की अधिकारीयों के बिच उनकी पैठ नहीं.
