बोकारो: नावाडीह निवासी महावीर प्रसाद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि नावाडीह प्रखंड के बरय पंचायत में शनिवार की देर रात जम कर उत्पात मचाया.परश्नाथ पहाड़ से आए २२ हाँथियों के झुण्ड ने २४ घरों को तहस- नहस कर दिया साथ ही घरों में रखे अनाजो को भी खा गए. तारतांड़ में कारु मांझी,रेहवा गंझू, जगदीश गंझू,पूरण गंझू, लोकनाथ गंझू, मंगरू गंझू, सुखदेव गंझू समेत २४ लोगो के घरों को तोड़ा और घर में रखे अनाजो को तहस-नहस किया. हालाँकि इस घटना में कोई भी ग्रामीणों के हताहत होने की खबर नही है. हाँथियों के झुण्ड ने प्राथमिक विद्यालय पर भी अपना धावा बोला. उन्होंने बताया कि इसकी जानकारी वन विभाग को दिया गया है.और साथ ही वन कर्मी दिलीप साहू के द्वारा इनकी देखभाल भी किया जा रहा है. यहाँ पर कई लोग हाँथियों के झुण्ड को देखने भी जा रहे हैं.
