झारखण्ड राज्य के देवघर जिला से शशि भूषण राय मोबाइल वाणी के माध्यम से बता रहे है की तालाब के बाँध पर अगर पेड़ लगाया जायेगा तो काफी फायदा होगा। और साथ ही सरकार अगर ये घोषणा कर दे की जितनी भी सरकारी जमीन है, उसमे जो वृक्ष लगाएगा उसके फल का हकदार भी वही होगा। तो सरकार को पेड़ लगाने के लिए एक भी रूपए खर्च नहीं करने पड़ेंगे। आज की स्थिति ऐसी है कि झारखंड में कई वन लगाए जाते हैं और कुछ ही दिनों में वन नष्ट हो जाते हैं क्योंकि रखरखाव कम होता है। तो सरकार अगर ये योजना लाती है तो वन को नष्ट होने से बचाया जा सकता है