बोकारो: अमित कुमार ने कन्चकिरो,नावाडीह बोकारो से झरो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि कन्चकिरो में बिजली की बड़ी समस्या है.शाम होते ही बिजली गुल हो जाती है.और कभी आती भी है काफी देर बाद और नही देर रात आती भी नही है इस तरह से बिजली के आँख मिचौली से लोगो को खास कर विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है.अत: बिजली विभग से अनुरोध है यहाँ पर बिजली व्यवस्था को सुचारू रूप से करे ताकि लोगो को हो रहे परेशानी से निजत मिल सके.
