बोकारो: नावाडीह,बोकारो से जे.एम्.रंगीला ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि प्रकृति का पर्व सरहुल महोत्सव संपन्न हो गया है उन्होंने बताया कि पिछले कई दिनों अलग-लग स्थानों पर सरहुल का पर्व बड़ा धूम-धाम से मनाई जा रही है .यह पर्व प्रकृति को समर्पित पर्व है.इसी के तहत सरहुल का पर्व का आयोजन नावाडीह प्रखंड व् बेरमो प्रखंड की सीमा पर स्थित नाकुरी-चौकरी में किया गया,मुख्य अतिथि यूनाइटेड कोल् वर्कर के केंद्रीय महासचिव ने कहा की राज्य में उद्योग लगाने के नाम पर पेड़-पौधों का दोहन किया जा रहा है. जल जंगल और जमीन को समर्पित है यह पर्व.
