हजारीबाघ से दीपक कुमार सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की झारखण्ड के विभिन्न क्षेत्रो में ग्रामीण लोग महुआ के फूल को चुनने के लिए जंगलो में आग लगा देते हैं जिस कारन वनों को काफी नुकसान होता हैं साथ ही वनों में रह रहे जिव जंतु को भी नुकसान पहुचता हैं.इस पर वन के अधिकारी भी कोई करवाई नहीं कर रहे हैं. उन्होंने झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से सम्बंधित विभाग से यह अपील किया है की इस सम्बन्ध में करवाई की जाये.