बोकारो नवाडीह के पोटको पंचायत से सुरेन्द्र सिंह ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की उनके क्षेत्र का आंगनबाड़ी केंद्र की दुरी लगभग डेड किलोमीटर की दुरी पर हैं जहाँ छोटे बच्चो को जाने में मुस्किल होती हैंऔर किसी भी तरह का लाभ नहीं मिल रहा हैं. स्कुलो में जाने पर वहां के शिक्षक कहते हैं की इन्हें आंगनबाड़ी केंद्र में भेजिए जिस कारण वहां भी उन पर ध्यान नहीं दिया जाता हैं. झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहना चाहते हैं की उनके तोले में एक आँगन बड़ी केंद्र खोला जाये जिससे वहां के ग्रामीण एवं बच्चे लाभान्वित हो सके.
