बोकारो नवाडीह से जे एम् रंगीला जी ने झारखण्ड मोबाइल पर बताया कि सं डॉ.भीम राव आंबेडकर उत्थान के तत्वावधान में भेणद्र में आज जन्मदिवास मनाया जा रहा हैं. जानकारी देते हुए भेणद्र के मुखिया ने बताया की समारोह में डुमरी के प्रखंड के विकास पदाधिकारी सुन्दर कुमार साथ ही तोपचांची के अंचला पदाधिकारी चिंटू गोराय बुरु तथा अजसु पार्टी के केंद्रीय सचिव दामोदर प्रसाद महतो खासतौर पर उपस्थित रहेंगे साथ ही साथ रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया हैं.
