बोकारो नवाडीह से लालचंद महतो ने झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की नवाडीह के सरिया प्रखंड के अंतर्गत जमुनिया नदी पर मुख्यमंत्री ग्राम स्वीकृत योजना के तहत बनने वाले पुल को लेकर बोकारो के कार्यपालक अभियंता वासुकी नाथ सिंह ने बैठक की एवं ग्रामोनो से पुल के बनाने हेतु जानकारी ली.राज्यपाल के सलाहर ने कर्यपालक अभयन्ता को बैठक एवं स्थल निरिक्षण के लिए भेजा था.बैठक के बाद अभियंता ने बताया की यह पुल जनउपयोगी हैं इस पुल के बन्ने के बाद बोकारो एवं धनबाद के बिच की दुरी कम होजाएगी साथ ही साथ राष्ट्रीय राज्यमार्ग २ एवं रेलवे स्टेशन की दुरी कम हो जाएगी साथ ही इससे कई ग्रामीण क्षेत्रो को यातायात की सुविधा प्राप्त होगी. इस मौके पर विधायक जगन्नाथ महतो भी उपस्थित थे.