बोकारो: नावाडीह, बोकारो से लालचंद महतो झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि बोकारो जिला के नावाडीह प्रखंड में ९ पंचायत है और सभी पंचायत उग्रवाद प्रभावित हैं. यह प्रखंड आज भी विकास से कोषों दूर है यहाँ पर बिजली, पानी,सड़क आदि की समस्या व्याप्त है.वे कहते हैं कि नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट के कई गाँव ऐसे हैं जहाँ पर सड़क नही है लोगो को आने-जाने में काफी परेशानी होती है.यहाँ पर सड़क की स्थिति ऐसी है की मोटरसाईंकिल चलाना तो दूर पैदल चलना मुस्किल होता है.यहाँ के आदिवासी लोगो का आज के इस आधुनिक युग में भी जंगल से प्राप्त कांद-मूल दिन का पहला भोजन होता है.वे कहते हैं कि इस क्षेत्र के लिए नेतागण विकास करने की बात तो करते है लेकिन विकास करते नही.