बोकारो: रामेश्वर महतो ने नावाडीह, बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि तारनी कोलयरी के गुंजरडीह आउटसोर्सिंग में दिनांक ९ अप्रैल को आउटसोर्सिंग में की जा रही गड़बड़ी को दखते हुए ट्रांसपोर्टिंग को बंद कर दिया गया था जिसे आज दिनांक ११ अप्रैल को कम्पनी के साथ हुए समझौते के बाद शुरू कर दिया गया.