बोकारो: मिश्रीलाल महतो ने नावाडीह,बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बतया कि टेक पंचायत के बेरोजगार युवकों ने एक साथ मिलकर बोकारो थर्मल गोविन्दपुर सेल में लदनी में हिस्सेदारी को लेकर यहाँ पर आन्दोलन छिड़ा है यह आन्दोलन ८ अप्रैल से चल रहा है. वे कहते है कि यहाँ के कुछ लोग गाँव के नव जवान युवकों के सहयोग न करते हुए अपने ही रोटी सेकने में लगे हैं.उन्होंने बताया कि आन्दोलनकारियों के ओर से सेल को आवेदन भी दिए गए. लेकिन उनके तरफ से कोई जवाब नही मिला है. इस बात को मिडिया के माध्यम से आगे लाने की कोशिश की जा रही है.
