बोकारो: नावाडीह, बोकारो से उमेश उजागर ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि श्रम विभाग नावाडीह द्वारा मजदूरों को प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही मजदूरों को बताया गया कि पलायन करने से पूर्व पंचायत के मुखिया और बीडीओ से संपर्क कर पंजीयन करा लें.तभी बाहर जाएँ.महिलाओ ने इस पर कहा कि पंजीयन के लिए १६० रूपये के दर से पैसा लिया गया.जबकि शुल्क मात्र ११० रूपए है.