पलामू: लेस्लीगंज, पलामू से राजमणि यादव ने झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया कि पिछले १० जनवरी २०१३ को कामेश भुइयां और उनके परिवार के ५ लोगो की मौत उस वक्त हो गई थी जब वे लोग बिहार के औरंगाबाद जिला से धान काटने का काम कर वापस अपने घर लौट रहे थे उसी क्रम में ट्रक पलटी और इनके साथ ट्रक में सवार २५ लोगो की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए.उन्होंने बताया कि उस समय झारखण्ड सरकार ने 1-1 लाख और बिहार सरकार ने 50,000- 50,000 रूपए देने की धोषण की थी. दुःख की बात तो यह है कि इनके परिवारों को मुवावजे के नाम पर कुछ भी नही मिला.कामेश भुइयां के माँ ने बताया कि उन्हें उनके बेटे, बहु, पोते और पोतियों के मौत पर उन्हें कोई मुवावजा नही दिया गया. जबकि जब इन मृतकों की शव घर लाया गया था. तब अधिकारी और विधायकगण भी आयें थे. उनका कहना है की बाकि मृतको के परिवारों को मिला.