पश्चिमीसिंहभूम: विकाश बेहरा खूटपानी ब्लॉक में एक बैठक का आयोजन किया जिसमे बाल यौन शोषण पर लोगो के बीच चर्चा की गई। इस चर्चा के दौरान लोगो ने अपनी राय रखी. लोगो ने कहा कि समज में व्याप्त बाल यौन शोषण की समस्या को समाज में जागरूकता ला कर रोक जा सकता है।