महेंद्र राम गढ़वा से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की कुछ लोगो के द्वारा बंद का अहवाहन किया गया हैं जिससे यातायात की वयवस्था ठप हो गई हैं जिस कारन लोगो को समस्याओं का सामना करना पड रहा हैं.उन्होंने अपील किया हैं की इस तरह से बंद का आवाहन करने से लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं कृपया इस तरह का न करे.
