जिला बोकारो के नावाडीह प्रखंड से गोपाल कुमार झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से बताते है कि बाल यौन शोषण ही केवल घरो में नहीं नहीं होता है बल्कि औरो जगह में भी किया जाता है जैसे सरकारी स्कूलो में जीतने भी पढ़ने छात्र या छात्राए है 18वर्ष से कम उम्र वाले बच्चो के साथ भी शोषण होता है इसका असर छात्रो के मानशिक संतुलन पर पड़ता है यदि सही तरीके से जांच की जाए तो स्कूलो में 1% पढ़ाई नहीं होती है।सरकर इसकी सही तरह से जांच करे तो बाल शोषण को ख़त्म किया जा सकेगा।