अनिश कुमार वर्मा देवरी गिरिडीह से झारखण्ड मोबाइल वाणी पर बताया की आज शिक्षा का स्तर गिर रहा हैं जिसका असर बच्चो पर पड़ रहें आज स्चूलो में बच्चे केवल खिचड़ी खा कर वापस आ जारहे हैं मगर उनमे शिक्षा के प्रति कोई जागरूकता नहीं हैं और नहीं इस तरफ शिक्षक ध्यान देते हैं.जिस कारन बच्चे पढाई से मुह मोड़ लेते हैं और गलत राह पकड़ लेते हैं जिस तरफ कोई ध्यान नहीं देता. ग्रामीण क्षेत्र के लोग अपने बच्चे को अलग से शिक्षा नहीं दे पाते जिस कारन उनके बच्चे कमजोर हो जाते हैं और शिक्षित समाज के साथ कदम से कदम मिला कर नहीं चल पाते हैं.