उमेश उजागर उपरघाट नवाडीह प्रखंड बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी को बताया की उनके प्रखंड के पंचायत में डीवाइन संस्था द्वारा शिक्षा के अधिकार अधिनियम पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा हैं. जिसके अंतर्गत ग्रामीणों को शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता हैं और बताया जाता हैं इस कानून के अंतर्गत 6 से १४ वर्ष के बच्चो को निःशुल्क शिक्षा देनी हैं जिसमे सरकारी योजनाओं जैसे पोषाहार छात्रवृति जैसे योजना शामिल हैं, साथ ही निजी स्चूलों में बि पी एल परिवारों के बच्चो के लिए २५ प्रतिशत आरक्षण भी हैं. यह नाटक सभी प्रखंडो में घूम घूम कर किया जा रहा हैं.इस तरह के कार्यक्रम से क्या सफलता मिलती है इस्ट पता तो भविष्य में ही चलेगा.