बोकारो: परमेश्वर महतो ने नावाडीह बोकारो से झारखण्ड मोबाइल वाणी के माध्यम से कहते हैं कि वर्तमान समय में कृषि कार्यों में महिलाओं की भागीदारी पुरुषों से कम नही है बल्कि अधिक है . महिलाएं हर काम में बराबर की भागीदारी निभाती हैं.वे कहते हैं की आज के तकनिकी युग में महिलाओं को भी प्रशिक्षण दिया जाता है. वे कृषि एवं उद्दान मित्र हैं उन्होंने कृषि से सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा है कि किसान भाई टपक सिचाई से करे इससे कम पानी में भी खेती की जा सकती है.यहाँ पर खेती भी की जा रही है.